Thailand: थाईलैंड घूमना हो गया महंगा, सरकार ने लगा दिया ये टैक्स

Daily Samvad
5 Min Read
Thailand Tour
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Thailand Tour Packages Rate List News: बैंकॉक (Bangkok) की रंगीन नाइटलाइफ हो या फुकेत के खूबसूरत समुद्र तट, थाईलैंड (Thailand) भारतीय पर्यटकों के बीच हमेशा से एक पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है। लेकिन अगर आप साल 2026 में ‘लैंड ऑफ स्माइल्स’ घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी जेब पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ उठाने के लिए तैयार रहना होगा।

थाईलैंड (Thailand) सरकार एक बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की हवाई टिकट की कीमतों पर पड़ेगा। दरअसल, थाईलैंड (Thailand) के प्रमुख एयरपोर्ट्स से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट टैक्स यानी पैसेंजर सर्विस चार्ज (PSC) में भारी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।

Thailand Tour Package
Thailand Tour Package

53% तक बढ़ेगा एयरपोर्ट टैक्स

बैंकॉक (Bangkok) पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड (Thailand) के सिविल एविएशन बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट टैक्स में करीब 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। मौजूदा समय में यात्रियों से 730 बाट (करीब 2,100 रुपये) का एयरपोर्ट टैक्स लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 1,120 बाट (लगभग 3,200 रुपये) करने का प्रस्ताव है।

इसका मतलब है कि 2026 में थाईलैंड (Thailand) से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को करीब 1,100 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी खासतौर पर उन भारतीय यात्रियों को प्रभावित करेगी, जो छुट्टियों, हनीमून या बिजनेस ट्रिप के लिए बड़ी संख्या में थाईलैंड (Thailand) का रुख करते हैं। चूंकि यह शुल्क सीधे टिकट की कीमत में जुड़ा होगा, इसलिए कुल एयरफेयर पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा।

इन हवाई अड्डों पर लागू होगा नया शुल्क

नया एयरपोर्ट टैक्स ‘एयरपोर्ट्स ऑफ थाईलैंड’ (AOT) द्वारा संचालित देश के सभी छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू होगा। इनमें बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट और डॉन मुएंग एयरपोर्ट के अलावा फुकेत, चियांग माई, हाट याई और चियांग राय एयरपोर्ट शामिल हैं। ये सभी एयरपोर्ट पर्यटकों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों को फिलहाल किसी तरह की अतिरिक्त मार नहीं झेलनी पड़ेगी। घरेलू उड़ानों के लिए पैसेंजर सर्विस चार्ज 130 बाट (करीब 370 रुपये) पर ही बरकरार रहेगा।

Thailand Tour Package
Thailand Tour Package

क्या है एयरपोर्ट टैक्स और कैसे देना होगा भुगतान

कई यात्रियों के मन में यह सवाल होता है कि एयरपोर्ट टैक्स (Airport Tax) आखिर होता क्या है और क्या इसे अलग से चुकाना पड़ता है। दरअसल, पैसेंजर सर्विस चार्ज एक अनिवार्य शुल्क है, जो एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और रखरखाव के लिए लिया जाता है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर

यात्रियों को यह टैक्स अलग से किसी काउंटर पर जमा नहीं करना होता। यह राशि सीधे फ्लाइट टिकट की कीमत में शामिल होती है और बुकिंग के समय ही वसूल ली जाती है। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर किसी तरह की अतिरिक्त प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता।

कब से लागू होंगी नई दरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट टैक्स की नई दरें साल 2026 की शुरुआत में लागू हो सकती हैं। नियमों के अनुसार, किसी भी तरह की नई दर लागू करने से कम से कम चार महीने पहले उसकी सार्वजनिक घोषणा करना जरूरी होता है। फिलहाल इस प्रस्ताव पर अंतिम औपचारिक मंजूरी और कुछ प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जानी बाकी हैं।

Thailand Tour Package
Thailand Tour Package

क्यों बढ़ाया जा रहा है एयरपोर्ट टैक्स

थाईलैंड (Thailand) सरकार और एयरपोर्ट्स ऑफ थाईलैंड (Thailand) का कहना है कि इस टैक्स बढ़ोतरी का मकसद हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना है। इस फैसले से सरकार को हर साल करीब 10 बिलियन बाट का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

इस राशि का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने में किया जाएगा। कुल मिलाकर, 2026 में थाईलैंड की यात्रा भले ही थोड़ी महंगी हो जाए, लेकिन सरकार का दावा है कि इसके बदले यात्रियों को बेहतर सुविधाओं और सेवाओं का लाभ मिलेगा।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *