डेली संवाद, बिहार। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक छुट्टी का ऐलान किया गया है जिसके चलते दो दिन सरकारी-निजी स्कूल बंद रहेंगे।
पड़ रही कड़ाके की ठंड
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में गोपालगंज जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए आज यानि 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक छुट्टी का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बता दे कि सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से 24 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश (Gopalganj School Closed) जारी किया है। प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने स्कूल बंद के आर्डर जारी किए है।
डीएम के आदेश के अनुसार, कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे। प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक आदेश के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।






