डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन लुटेरों और चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अब जालंधर से सामने आ रहा है।
नाबालिग बच्चों ने की चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के एक मंदिर में चोरी हो गई है। वहीं चोरी करने वाले नाबालिग बच्चें बताए जा रहे है जिन्होंने मंदिर से चांदी के चरण चोरी कर लिया। मामला जालंधर के ग्रोवर कॉलोनी स्थित एक मंदिर की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि बच्चों ने पहले भगवान के आगे माथा टेका और फिर वहीं कुछ देर बैठ गए। इसी दौरान एक नाबालिग ने शनि महाराज के चांदी के चरण उठाकर अपनी जैकेट में छिपा लिए। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुजारी ने बताया की तीनों में से एक नेपाली जबकि दो बिहारी बताए जा रहे हैं। चोरी के बाद तीनों बच्चे मंदिर के दूसरे गेट से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।






