डेली संवाद, खन्ना। Amar Noorie Threat: पंजाबी गायिका और अभिनेत्री को धमकी भरा फोन आने का मामला सामने आया है। वहीं फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताकर धमकी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी (Amar Noorie) को धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताकर अमर नूरी को धमकी दी है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इस दौरान आरोपी ने कहा कि अमर नूरी का बेटा, जो संगीत और गायन से जुड़ा है, उसे यह काम तुरंत बंद कर देना चाहिए, अन्यथा उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस धमकी से घबराकर अमर नूरी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फोन करने वाले की पहचान और धमकी की सच्चाई की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार का लिया जाएगा।






