डेली संवाद, पटियाला। IG Amar Singh Chahal: पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल (Amar Singh Chahal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमर सिंह चहल की हालत अब खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल (Amar Singh Chahal) की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उनका पहला ऑपरेशन सफल होने के बाद आज शाम को दूसरा ऑपरेशन किया जा सकता है जिसके लिए मोहाली से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बता दे कि बीते दिन पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी सुसाइड करने से पहले उन्होंने डीजीपी गौरव यादव को 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने खुद के साथ करोड़ों रुपए की ठगी होने का जिक्र किया था।

घटना के बाद से ही आईजी चहल का परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद है लेकिन अभी वह किसी भी तरह की स्टेटमेंट नहीं दे रहे हैं। उधर पटियाला पुलिस ने घटनास्थल से आईजी का मोबाइल फोन, बैंक खाता संबंधी कुछ डिटेल्स और दस्तावेज कब्जे में लेते हुए मौके से सैंपल लिए हैं।






