डेली संवाद, मानसा। Sex Racket Busted: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 5 होटल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला मानसा (Mansa) के होटलों में छापेमारी कर कुछ महिलाओं और पुरुषों को काबू करने के बाद 5 होटल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 3 होटल मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 की गिरफ्तारी बाकी है।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि ये होटल मालिक बाहर से महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर यहां देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने ऐसे धंधे में लिप्त होटल मालिकों को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि यदि कोई ऐसा धंधा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
4 होटलों में छापेमारी
वहीं पकड़े गए पुरुषों और महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। थाना सिटी-1 की इंस्पेक्टर रुपिंदर कौर ने पुलिस पार्टी के साथ शहर के मूसा चुंगी इलाके में बने 4 होटलों महफ़िल, होटल गैलेक्सी, होटल ओजो में छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने होटलों मालिकों गुरजीत सिंह, धर्मपाल सिंह और नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।






