डेली संवाद, पटना। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बीच पटना (Patna) जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 26 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी समय-सीमा तय कर दी गई है।

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय पूर्णतः बंद नहीं होंगे, लेकिन इन कक्षाओं का संचालन केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही किया जा सकेगा।






