डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नगर निगम के अफसरों के कामकाज करने के तरीके को लेकर लोगों ने सीएम भगवंत मान से शिकायत की है जिसके चलते मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
निगम की कार्यशैली पर निराशा
दरअसल पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के मॉडल टाउन इलाके के लोगों ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और निगम की कार्यशैली पर निराशा जताई है। बता दे कि नगर निगम (MCL) की 26 दिसंबर को होने वाली जनरल हाउस की बैठक में कृष्ण अस्पताल रोड-पोस्ट ऑफिस से लेकर दुगरी रोड को कॉमर्शियल क्षेत्र के रूप में पुन: वर्गीकृत करने के प्रस्ताव ने मॉडल टाउन के लोगों में रोष पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
वहीं शांत आवासीय क्षेत्र को एक हलचल भरे “कॉमर्शियल केंद्र” में बदलने की आशंका से आक्रोशित निवासियों ने एकजुट होकर विरोध किया है। इलाका निवासियों ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसमे लोगों ने उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
अपराधियों को खुश करने का आरोप
उन्होंने निगम पर एक सुनियोजित योजना के माध्यम से अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों के अपराधियों को एक तरह से इस सड़क को कॉमर्शियल घोषित करके खुश करने का आरोप लगाया है। लोग मनमाने ढंग से और व्यवस्थित रूप से मॉडल टाउन की आवासीय सड़कों को कॉमर्शियल क्षेत्रों में बदल रहे है।
इलाके के अधिकांश लोगों ने कहा कि नगर निगम की अवैध कॉमर्शियल गतिविधि और हो रहे धड़ल्ले से निर्माणों ने पूरी तरह से आवासीय सड़कों को कॉमर्शियल बना दिया है। ये इलाका कभी एक शांत आवासीय क्षेत्र था लेकिन यह इलाका अब अराजकता से घिरा हुआ है। यहां ट्रैफिक जाम होते है। अपराध होता है।








