डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
भाजपा में शामिल दो पार्षद
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दो पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं जिससे आप को बड़ा झटका लगा है। इन पार्षदों के नाम सुमन देवी और पूनम देवी का नाम है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बता दे कि जनवरी में मेयर के चुनाव होने हैं। चर्चा है कि अमित शाह के पंचकुला के दौरे के दौरान उनसे उनकी मुलाकात करवाई जा सकती है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी मेयर पद पर फिर से कब्जा जमाना चाहती है।
बीजेपी की पूर्व मेयर सरबजीत कौर और भाजपा पार्षद कंवर राणा और पूर्व मेयर सरबजीत कौर के पति काला की मौजूदगी में दोनों AAP नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया गया।







