डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान राजिंदर बेरी और वर्करों ने नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि और मेयर वनीत धीर के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं और वर्करों ने शहर समेत लद्देवाली फ्लोई ओवर की बंद बड़ी लाइटों को जलाने के लिए मोमबत्ती जलाकर कर विरोध प्रदर्शन किया।
जालंधर (Jalandhar) कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और नगर निगम के अफसर सो रहे हैं, जिन्हें जगाने के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे शहर का अधिकांश हिस्सा अंधेरे में रहता है।

तीन महीने से बंद है लाइटें
राजिंदर बेरी ने कहा कि लद्देवाली फ्लाई ओवर पर लगी लाइटें आज तक नहीं जली। जिसके लिए आज कांग्रेसी नेताओं और वर्करों के साथ मोमबत्ती जलाकर मेयर को जगाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मेयर और कमिश्नर शहर की लाइटें नहीं जलवा पा रहे हैं, ये विकास क्या करेंगे?
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
राजिंगर बेरी ने कहा कि आमआदमी पार्टी, जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय हुए कामों की सुध लेने में नाकाम रही है। लद्देवाली फ्लाई ओवर की लाइटें जो पिछले 3 महीने से बंद हैं, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। लोग उनसे नए काम की क्या उम्मीद करेंगे, वे तो अपने किए काम की भी सुध नहीं ले रहे हैं।

पत्थर हटाने पर बेरी की तारीफ
राजिंदर बेरी ने कहा कि इस फ्लाईओवर पर दूसरे दिन जो काम हुआ, उसकी आज मौजूद सभी लोगों ने भी बहुत तारीफ की। पत्थर हटाने से आस-पास के इलाके के लोगों को राहत मिली है। राजिंदर बेरी ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ने जल्द ही तारों और लाइटों की इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो इस काम को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर रणजीत सिंह मार्केट कमेटी प्रेसिडेंट, कुलविंदर कुमार, अरजिंदर सिंह प्रेसिडेंट गुलमर्ग एवेन्यू, गुरमीत चंद दुग्गल कोट राम दास, जतिंदर जोनी कोट राम दास, हरप्रीत हैप्पी पटेल नगर, सुखविंदर सुची गांव, तिलक राज, अश्वनी शर्मा करोल बाग, किशोरी लाल, हुसन लाल मोती बाग, राजू पहलवान बेअंत नगर, बेअंत सिंह पहलवान ओल्ड बेअंत नगर, हरि दास कोट राम दास, रविंदर लाडी करोल बाग, राजिंदर सहगल, राजेश जिंदल, हरजोध सिंह जोधा मौजूद थे।






