डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन भारतीय लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में भारतीय युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस (UTSC) के पास हुई, जहां आरोपियों ने भारतीय युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मृतक युवक की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शिवांक की तस्वीर साझा करते हुए जनता से और जानकारी देने की अपील की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह छात्र था या नहीं।

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर को सील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है।






