डेली संवाद, मलेरकोटला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक ही परिवार के 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला मलेरकोटला (Malerkotla) में एक ही परिवार के 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। इनमें विधवा महिला, उसकी बुजुर्ग मां और 9 साल का बेटा है। तीनों ने जहर निगल लिया। मृतकों की पहचान इंदरपाल कौर (31), उसके बेटे जॉर्डन सिंह (9) और मां हरदीप कौर के रूप में हुई है।
महिला ने बनाया वीडियो
इंदरपाल कौर और उसकी मां हरदीप कौर की मौत रात को हो गई थी, जबकि बेटे जॉर्डन सिंह ने सुबह दम तोड़ा। वहीं मरने से पहले विधवा महिला ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने मरने से पहले विधवा महिला ने एक वीडियो बनाया। पुलिस ने वीडियो को आधार बनाते हुए मृतका की सास समेत 10 लोगों के खिलाफ मरने को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
इनमें चरणजीत कौर (सास) पत्नी भोला सिंह, सुखपाल सिंह पुत्र भोला सिंह, दलजीत कौर पत्नी भोला सिंह, बाबी कौर पुत्री भोला सिंह, कौरू सिंह, पम्मू सिंह, जस्मेल कौर, गुरप्रीत सिंह और किरणा कौर पत्नी अज्ञात, सभी निवासी गांव भूदन, के नाम शामिल हैं। वहीं इंदरपाल के पति पवनदीप सिंह की कुछ समय पहले मौत हो गई थी।

इसके बाद वह ससुराल से मायके आकर रहने लगी। बेटे को भी वह साथ ही ले आई थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात तीनों ने जहरीली वस्तु खा ली। जिसके बाद इंदरपाल और उसकी मां हरदीप कौर की वहीं मौत हो गई। हालांकि उस वक्त जॉर्डन जिंदा था। उसने सुबह उठकर देखा तो मां और नानी कुछ बोल नहीं रही थी।
अस्पताल ले जाते वक्त बेटे ने तोड़ा दम
उसे शक हुआ कि दोनों की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने तुरंत अपनी दादी को इसके बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे। जॉर्डन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर, उस पर भी जहर का काफी असर हो चुका था। इस वजह से अस्पताल ले जाते वक्त उसने भी दम तोड़ दिया।







