डेली संवाद, पटियाला। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटियाला-डकाला रोड पर पुलिस और लकी पटियाल ग्रुप से संबंधित शूटर मनप्रीत मन्ना निवासी कोट ईसे खा के बीच मुठभेड़ हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala)-डकाला रोड पर पुलिस और लक्की पटियाल ग्रुप से संबंधित शूटर मनप्रीत मन्ना निवासी कोट ईसे खा के बीच मुठभेड़ हुई है। मन्ना ने पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने की कोशिश की।
गोली लगने से शूटर घायल
वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शूटर घायल हो गया है। उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी के पास से 9 एमएम की पिस्तौल और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मौके पर पहुंचे एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि शूटर कई वारदात में वांटेड था। फिलहाल उसका साथी फरार है। जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि CIA पटियाला के इंचार्ज SP-D गुरबंत सिंह बैंस, CIA समाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप बाजवा और CIA राजपुरा की टीमों ने मिलकर दो बेहद गंभीर मामलों को ट्रेस किया।
पहला मामला राजपुरा में स्थित ‘भ्रावां दा ढाबा’ के मालिक पर फायरिंग का था, जहां लक्की पाटियाल गैंग की ओर से बड़ी रकम की फिरौती मांगी गई थी। दूसरा मामला पातड़ां क्षेत्र में एक NRI परिवार के फार्म हाउस पर फायरिंग कर उनसे फिरौती मांगने से जुड़ा था। दोनों ही वारदातों के बाद पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही थीं।







