डेली संवाद, चंडीगढ़। Railway Fares Hike: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बता दे कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन टिकट के किराए में संशोधन किया है जिससे रेलवे का सफर करना अब महंगा हो गया है।
बता दे कि 26 दिसंबर 2025 यानि आज से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। यह वृद्धि जनरल, मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणी के टिकटों पर लागू होगी। वहीं राहत की बात यह है कि स्थानीय रेल यात्रियों और मासिक पास धारकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि बढ़ी हुई किराया राशि आज से प्रभावी हो गई है। इसका अर्थ है कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को पहले की तुलना में थोड़ा अधिक किराया देना होगा। रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत सीमित रखी गई है ताकि आम लोगों पर ज्यादा बोझ न पड़े।
जाने किराए में कितनी हुई वृद्धि?
- यदि आप सामान्य श्रेणी में 215 किमी से अधिक की यात्रा करते हैं, तो अब आपको प्रति किमी 1 पैसा अधिक देना होगा।
- मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।
- एसी क्लास का किराया भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।
- इसका मतलब है कि अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा बिना एसी के करता है, तो उसे सिर्फ 10 रुपये अधिक देने होंगे।
यदि आप 215 किमी से कम की यात्रा करते हैं, तो आपके लिए कोई बदलाव नहीं होगा। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों के बीच रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी। जो लोग काम, पढ़ाई या छोटे-मोटे कामों के लिए रोजाना ट्रेन से यात्रा करते हैं, उन्हें अभी भी पुराने किराए पर ही टिकट मिलेंगे।






