डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Holidays: दिसंबर का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है और जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है। वहीं नए साल के पहले महीने जनवरी में कई दिन बैंक बंद रहने वाले है।
अगर आपको भी जनवरी के महीने मैं बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है नहीं तो आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल जनवरी के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश के साथ-साथ विभिन्न त्योहारों और महापुरुषों की जयंतियों की छुट्टियां शामिल हैं।
तारीख कारण शहर/राज्य (जहां बैंक बंद रहेंगे)
1 जनवरी नया साल/गान-नगाई कोलकाता, चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग
2 जनवरी नए साल का जश्न कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और आइजोल
3 जनवरी हजरत अली का जन्मदिन लखनऊ
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती कोलकाता
14 जनवरी मकर संक्रांति/माघ बिहू अहमदाबाद, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और ईटानगर
15 जनवरी पोंगल/मकर संक्रांति बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक और विजयवाड़ा
16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस चेन्नई
17 जनवरी उझावर थिरुनाल चेन्नई
23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती/बसंत पंचमी कोलकाता, अगरतला और भुवनेश्वर
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में (National Holiday)






