डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। Bank Holiday Today: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और ऐसे में बैंक से जुड़े पेंडिंग कामों को निपटाने की चिंता कई लोगों को सताने लगी है। अकाउंट अपडेट (Account Update), केवाईसी (KYC), जरूरी दस्तावेज जमा करना या ब्रांच से जुड़ा कोई अन्य काम—इन सभी के लिए बैंक जाना जरूरी होता है।
बैंक (Bank) कब खुले हैं और कब बंद (Bank Closed), यह जानना बेहद जरूरी है, ताकि समय पर काम पूरे किए जा सकें। भारत में सभी शनिवार (Saturday Bank Holiday) को बैंक खुले नहीं रहते। एसे में आईए जानते हैं कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे?

क्या 27 दिसंबर 2025 को बैंक खुले हैं?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों के लिए शनिवार (Saturday Bank Holiday) को लेकर स्पष्ट गाइडलाइंस जारी कर रखी हैं। इन्हीं नियमों के तहत यह तय होता है कि महीने का कौन-सा शनिवार वर्किंग डे होगा और कौन-सा बैंक हॉलिडे।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
आज शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में बैंक बंद (Saturday Bank Holiday) हैं। इसकी वजह यह है कि 27 दिसंबर महीने का चौथा शनिवार है। RBI के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
ये बैंक बंद रहेंगे
इस कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सहित सभी पब्लिक सेक्टर बैंक, साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक जैसे प्राइवेट बैंक आज बंद हैं।

RBI का नियम क्या कहता है?
- पहला शनिवार – बैंक खुले रहते हैं
- दूसरा शनिवार – बैंक बंद
- तीसरा शनिवार – बैंक खुले
- चौथा शनिवार – बैंक बंद
वहीं, पांचवां शनिवार (अगर हो) – आमतौर पर बैंक खुले रहते हैं हालांकि, अगर किसी शनिवार को राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी घोषित हो, तो बैंक उस दिन भी बंद रह सकते हैं।
दिसंबर 2025 में बैंक छुट्टियों की लंबी सूची
दिसंबर महीने में त्योहारों और राज्य-विशेष अवसरों के कारण कई दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहे या रहेंगे। दिसंबर 2025 में बैंक निम्नलिखित अवसरों पर बंद हैं या रहेंगे:
- स्टेट इनॉगरेशन डे / इंडिजिनस फेथ डे
- सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
- पा टोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि
- यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
- गोवा मुक्ति दिवस
- लोसूंग / नामसूंग
- क्रिसमस ईव
- क्रिसमस
- क्रिसमस सेलिब्रेशन
- यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि
- न्यू ईयर ईव / इमोइनू इरात्पा
- इन छुट्टियों का असर पूरे देश में एक जैसा नहीं होता
- क्योंकि कई छुट्टियां राज्य-विशेष होती हैं।
- 30 दिसंबर 2025 को कहां बंद रहेंगे बैंक?
30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को मेघालय में यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, देश के अन्य राज्यों में इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

आखिर क्यों दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं?
बैंकों में शनिवार की छुट्टी को RBI ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित किया है। इस एक्ट के अंतर्गत चेक, ड्राफ्ट और प्रॉमिसरी नोट जैसे वित्तीय दस्तावेजों से जुड़े लेन-देन को रेगुलेट किया जाता है। बैंक छुट्टियों का सीधा असर इन्हीं प्रक्रियाओं पर पड़ता है।
RBI बैंक छुट्टियों को तीन प्रमुख कैटेगरी में बांटता है:
- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां
- RTGS (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) छुट्टियां
- बैंकों के खाते बंद होने से जुड़ी छुट्टियां
- ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह
आनलाइन बैंकिंग जारी रहेगी
अगर साल खत्म होने से पहले आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम बाकी है, तो अगली वर्किंग डे का इंतजार न करें। डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और ATM जैसी सुविधाएं बैंक बंद होने के बावजूद चालू रहती हैं।
लेकिन ब्रांच से जुड़े कामों के लिए आपको बैंक खुलने वाले दिन ही जाना होगा। इसलिए, बैंक छुट्टियों की जानकारी पहले से देखकर ही अपनी योजना बनाएं, ताकि आखिरी समय में परेशानी न हो।







