डेली संवाद, चंडीगढ़। Changes From 1 January: साल 2025 अब जल्द ही खत्म होने वाला है जिसके बाद नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल शुरू होने के बाद कई बदलाव भी किए जाएंगे जिससे आम लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ेगा।
बता दे कि ये बदलाव बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया और किसानों की योजनाओं तक फैले हुए हैं। नए साल के पहले दिन से लागू होने वाले ये नियम न केवल आपके बजट को प्रभावित करेंगे बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत करेंगे।
आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
इन बदलावों का असर सीधे आम आदमी की जेब, सुविधा और भविष्य की योजना पर पड़ेगा। किसान हों, नौकरीपेशा लोग हों, बुजुर्ग पेंशनर हों या फिर मिडिल क्लास परिवार, हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि 1 जनवरी 2026 से क्या क्या बदलने वाला है ताकि समय रहते सही कदम उठाया जा सके।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
राशन कार्य से जुड़े नियम- 2026 से राशन कार्ड से जुड़ी प्रक्रिया और आसान की जा रही है। अब राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू हो चुकी है। इससे खासकर ग्रामीण इलाकों और किसानों को राहत मिलेगी। अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे और लोगों को घर बैठे सुविधा मिलेगा।
किसानों के लिए बड़े बदलाव- नए साल में किसानों से जुड़े कई अहम नियम लागू होंगे। कई राज्यों में किसान आईडी जरूरी कर दी गई है। अगर किसान आईडी नहीं होगी तो पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त रुक सकती है। फसल बीमा योजना (PMFBY) में बड़ा बदलाव होगा।

बैंकिंग और टैक्स से जुड़े नियम- 2026 में बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े कई नियम बदल सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। अब ज्यादा डेटा आधारित जानकारी देनी पड़ सकती है। क्रेडिट स्कोर अपडेट नियम, अप्रैल 2026 से क्रेडिट स्कोर सिर्फ 7 दिनों में अपडेट हो जाएगा, जबकि पहले इसमें 15 दिन लगते थे। SBI और अन्य बैंकों ने लोन की ब्याज दरों और एफडी रेट्स में बदलाव किया है।
सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस- साल 2026 में कई सरकारी स्कूलों में टैब के जरिए डिजिटल हाजिरी दर्ज की जाएगी। इससे शिक्षकों की उपस्थिति पर बेहतर निगरानी होगी और सिस्टम ज्यादा पारदर्शी बनेगा।
सोशल मीडिया से जुड़े नियम- नए साल में सोशल मीडिया को लेकर भी सख्ती बढ़ जाएगी। 16 साल से कम उम्र के बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध या कड़ा ‘पेरेंटल कंट्रोल’ (माता-पिता की निगरानी) लागू हो सकता है। अब बिना उम्र सत्यापन (Age Verification) के सोशल मीडिया एक्सेस करना मुश्किल होगा।

LPG गैस सिलेंडर की कीमतें- हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। दिसंबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे। 1 जनवरी 2026 से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की उम्मीद है।

8वां वेतन आयोग- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। उम्मीद है कि 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। अगर घोषणा में देरी होती है, तब भी कर्मचारियों को पिछली तारीख से फायदा (एरियर) मिल सकता है।
CNG और PNG के दाम होंगे कम- 1 जनवरी 2026 से केंद्र सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। जोन सिस्टम में बदलाव के कारण CNG और PNG की कीमतें कम हो सकती हैं। इससे वाहन चलाने वालों और घरेलू गैस इस्तेमाल करने वालों को राहत मिलेगी।
रियल एस्टेट में निवेश होगा आसान- 1 जनवरी 2026 से REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) को म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी के रूप में माना जाएगा। इससे रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है। छोटे निवेशकों को भी फायदा मिलेगा।
पैन कार्ड–आधार लिंक जरूरी- 1 जनवरी 2026 तक अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। बैंक लेनदेन, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय कामों में दिक्कत आ सकती है।









