डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में रोडवेज बस और टिप्पर की भीषण टक्कर हो गई है जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई।
ड्राइवर घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में हाईवे पर चंडीगढ़ जा रही सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज बस की टिप्पर से भयानक टक्कर हो गई है। हादसे के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। वहीं ड्राइवर भी घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गंभीर रूप से घायल बस चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रफ्तार में थी बस
जानकारी अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे टिप्पर से टकरा गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स पहुंची और पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।







