डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लुटेरों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। खबर है कि पंजाब में लुटेरों ने करीब 15 से 20 मिनट में ATM मशीन को लूटकर फरार हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके कैलाश रोड पर लुटेरों ने ATM मशीन लूट ली है। लुटेरों ने देर रात करीब अढ़ाई बजे ATM को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने करीब 15 से 20 मिनट में ही ATM की ट्रे उखाड़ी और कार में लेकर फरार हो गए। ATM से कुल कितने पैसे लेकर लुटेरे भागे हैं, इस बारे अभी संबंधित बैंक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। ATM में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अधिकारी चेक कर रहे हैं। आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों के डीवीआर पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।






