डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के जिला बरनाला से सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता मीत हेयर पिता बन गए हैं। उनके घर पर किलकारी गूंजी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरनाला से MP गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) के घर किलकारियां गूंजी हैं। मीत हेयर पिता बन गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी गुरवीन कौर ने बेटे को जन्म दिया है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
आज सुबह करीब 12 बजे मोहाली के एक हॉस्पिटल में गुरवीन कौर ने बेटे को जन्म दिया है। परिवार के अनुसार, मां और नवजात शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। बेटे के जन्म की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं और समर्थकों की ओर से सांसद को बधाईयां दी जा रही हैं।







