डेली संवाद, लुधियाना। Accident News: पंजाब में घने कोहरे का कहर देखने को मिला। दरअसल, पंजाब में कई गाड़ियाँ आपस में टकरा गई। जानकरी के मुताबिक पंजाब में सुबह के वक्त धुंध की वजह से 3 जगह एक्सीडेंट हुए। इसमें लुधियाना में 2 जगह कई गाड़ियां भिड़ गईं जबकि जालंधर में गाड़ी गंदे नाले में गिर गई।
हादसों में 2 लोगों की मौत
इन हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ। लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना में गांव अजनोद के पास धुंध में कई वाहन टकरा गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। दरअसल, यहां घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक से हुआ, जिसके सामने अचानक एक कार आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इससे ट्रक में लदे कुछ गैस सिलेंडर सड़क पर गिर गए। पीछे आ रही गाड़ियों ने भी अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन सीमेंट से लदा एक बड़ा ट्रक समय पर नहीं रुक सका। उसने आगे खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि गैस सिलेंडर सुरक्षित रहे।
दूध कंपनी की गाड़ी गंदे नाले में गिरी
इसके अलावा लुधियाना के समराला में चंडीगढ़-लुधियाना बाइपास पर एक कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार बच गए, लेकिन गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को कार में देसी शराब की बोतलें भरी मिली। पुलिस अब कार सवारों की तलाश कर रही है।

उधर, जालंधर के मकसूदां में घने कोहरे के कारण वेरका दूध कंपनी की गाड़ी गंदे नाले में गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक का बचाव हो गया। दूसरे हादसे में श्री गुरु रविदास चौक के नजदीक सुपर बेकरी की गाड़ी और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़ी चालक ने नीचे बाइक सवार आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।






