डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: पंजाब के जालंधर वेस्ट के एक व्यस्त और चहल-पहल वाले इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर दुकान में घुसे और हथियार दिखाकर वहां मौजूद शॉप मालिक और उनकी पत्नी से ज्वैलरी लूट की कोशिश की।
पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद
मगर, शॉप मालिक और उनकी पत्नी साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों से भिड़ गए। दोनों ने बदमाशों के हाथों में हथियारों का भी फिक्र नहीं किया और काउंटर पर चढ़कर बदमाशों को दरवाजे के बाहर धकेल दिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अब पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। उधर, भरे बाजार हुई इस वारदात से व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की
घटना के बाद बाजार के अन्य व्यापारी भी सहमे हुए हैं। उन्होंने बढ़ती वारदातों को लेकर रोष जताया है। कारोबारी और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद व्यस्त है, थाना भी नजदीक है, इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने सीपी धनप्रीत कौर से अपील की वैस्ट इलाके में क्राइम की वारदातें बढ़ती ही जा रही है।

इलाके में बढ़ती वारदातों पर चिंता
कारोबारी वर्मा ने कहा कि वेस्ट इलाके में लगातार लूट, झगड़े और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। मेहनत से कमाने वालों को ही बार-बार निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
उन्होंने आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से अपील की कि अपने इलाके पर ध्यान दें। पुलिस को सख्त आदेश दें। इलाके में चेकिंग और पुलिस नाके लगाए जाने चाहिए।

प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील
कारोबारी वर्मा ने कहा कि यह मांग केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा के लिए है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि आठ-दस दुकानें सुनियारे की है। इसके अलावा पूरी मार्केट है, जहां पर 2 मुलाजिम का एक पक्का नाका होना चाहिए। साथ में पीसीआर गश्त बढ़ानी चाहिए।






