डेली संवाद, तरनतारन। Punjab: पंजाब के तरनतारन शहर में दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। ये घटना रोही कंडे के पास काजीकोट रोड पर हुई है। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मामले की जांच शुरू
तरनतारन (Tarn Taran) थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे रोही कंडे के पास स्थित स्टैंडर्ड चिकन हाउस के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तरनतारन निवासी मंदीप दीपू और मिंटू नामक दो व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बात पर बहस के बाद एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं और बाइक पर सवार होकर भा गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सुखबीर सिंह और डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग का क्या था कारण?
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से मंदीप दीपू और मिंटू तथा उनके साथियों के बीच फायरिंग की जानकारी मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग का कारण क्या था और आरोपियों को हथियार कहां से मिले।







