Delhi: नए साल के जश्न पर सख्ती, गाड़ियां बैन, रूट डायवर्ट, प्रशासन ने लगाई कई पाबंदियां

Daily Samvad
7 Min Read
Delhi Happy New Year 2026
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Happy New Year 2026 Police Alert: पिछले माह लाल किला के बाहर हुए आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए और नववर्ष पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। विशेष रूप से नई दिल्ली (New Delhi) जिला, जहां कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे प्रमुख व्यावसायिक और मनोरंजन केंद्र स्थित हैं, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नई दिल्ली (Delhi) जिले में करीब 600 से अधिक बार, पब, रेस्तरां और पांच सितारा होटल हैं, जहां 31 दिसंबर की रात दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले को संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल और विशेष दस्तों की तैनाती शुरू कर दी है।

Police
Police

इन इलाकों में भारी फोर्स तैनात

इसके अलावा हौजखास, खेल गांव, ग्रीन पार्क, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक, साकेत, वसंत कुंज, वसंत विहार, महिपालपुर और एयरो सिटी जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों और मनोरंजन स्थलों पर भी पहले से ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है।

31 दिसंबर की शाम होते ही सभी प्रमुख बाजारों में जरूरत के अनुसार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। नववर्ष से पहले अपराधियों में खौफ पैदा करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से दक्षिणी रेंज पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ चलाया गया।

1700 जगहों पर छापेमारी

इस विशेष अभियान के तहत दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में 1700 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने 3964 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Delhi News
Delhi News

पीसीआर और क्विक रिएक्शन टीम अलर्ट

दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। 31 दिसंबर की शाम से पीसीआर की गश्त में इजाफा किया जाएगा और जगह-जगह क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की तैनाती की जाएगी।

सभी प्रमुख बाजारों, सड़कों के कोनों, प्रवेश और निकासी मार्गों पर मचान और मोर्चा बनाए गए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

पीए सिस्टम से लैस थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की जगह-जगह तैनाती रहेगी। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय त्यागी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

आतंकी हमले की आशंका, स्वाट दस्ते की तैनाती

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए कुछ संवेदनशील स्थानों पर स्पेशल सेल के स्वाट दस्ते तैनात किए जाएंगे। सभी बार, पब, होटल और रेस्तरां पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीमें भी बाजारों में गश्त करेंगी।

ये टीमें इस बात पर नजर रखेंगी कि कहीं 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब तो नहीं परोसी जा रही, तय समय और तय मात्रा का उल्लंघन तो नहीं हो रहा। नियमों के उल्लंघन पर आबकारी विभाग चालान करेगा, जबकि दिल्ली पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री पर रोक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कनॉट प्लेस की ओर आने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग पर एंट्री बंद रहेगी।

इसी तरह मुंजे चौक, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रासिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रासिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य और बाहरी सर्कल में भी किसी प्रकार के वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

पार्किंग की व्यवस्था

कनॉट प्लेस आने वाले लोगों के लिए गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड, कोपर्निकस मार्ग, मिंटो रोड, पंचकुइयां रोड, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड समेत कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

  • गोल डाकखाना के पास
  • काली बाड़ी मार्ग
  • पंडित पंत मार्ग
  • भाई वीर सिंह मार्ग
  • आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास।
  • बड़ौदा हाउस तक कोपर्निकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास।
  • मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र।
  • पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़ गंज की ओर।
  • केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से सी हेक्सागन तक।
  • विंडसर प्लेस के पास
  • राजेंद्र प्रसाद रोड
  • रायसीना रोड
Traffic Divert Route
Traffic Divert Route

ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद

नववर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस की ये व्यवस्थाएं 31 दिसंबर की रात 8 बजे से लागू हो जाएंगी।

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नववर्ष का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में किया जा सके।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *