Happy New Year 2026: नए साल पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, काशी में स्पर्श दर्शन बंद, वृंदावन में वाहनों की नो इंट्री

कृष्ण नगरी वृंदावन में रविवार को ही करीब एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं बची, जिससे प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने पड़े।

Daily Samvad
6 Min Read
New Year 2026
Highlights
  • 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करें
  • वृंदावन में 2 जनवरी तक वाहनों की एंट्री बंद
  • श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली/लखनऊ। Happy New Year 2026: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही है। लोग नए वर्ष की शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सहित देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में काशी (Kashi), अयोध्या (Ayodhya), मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan), बरसाना और आगरा जैसे शहरों में धार्मिक और पर्यटक गतिविधियां चरम पर हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश मे नए साल को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Mathura Vrindavan Rainfall
Mathura Vrindavan Rainfall

वृंदावन और मथुरा में श्रद्धालुओं का रेला

कृष्ण नगरी वृंदावन में रविवार को ही करीब एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं बची, जिससे प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने पड़े। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की है।

खासतौर पर दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भीड़ के दौरान न लाने की सलाह दी गई है। श्रद्धालुओं से कीमती आभूषण पहनकर न आने और किसी भी प्रकार का बैग या भारी सामान साथ न लाने का आग्रह किया गया है।

वाहनों की इंट्री बंद

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वृंदावन में 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है, जबकि बरसाना में यह रोक 5 जनवरी तक लागू रहेगी। पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को पैदल या शटल सेवा के जरिए मंदिरों तक पहुंचाया जा रहा है।

varanasi
varanasi

काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन बंद

वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 3 जनवरी तक बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। इस दौरान भक्तों को केवल झांकी दर्शन ही कराए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए महाकुंभ और सावन जैसे विशेष इंतजाम किए गए हैं।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 3 जनवरी के बाद भीड़ की स्थिति की समीक्षा कर स्पर्श दर्शन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। वहीं मंदिर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी शंभूशरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और भारी भीड़ को देखते हुए वृद्धजन, बीमार और छोटे बच्चों के साथ यात्रा से बचें।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

भीड़ नियंत्रण के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से आगे गैर जनपदों के नंबर वाले चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। केवल एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन और दोपहिया वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है।

Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan

विंध्याचल और अयोध्या में भी विशेष इंतजाम

नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के चरण स्पर्श पर रोक लगाई गई है। ठंड से होने वाली किसी भी स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष चिकित्सा टीमें तैनात की गई हैं।

अयोध्या में फिलहाल कोई औपचारिक गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन भीषण ठंड के बावजूद राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

आगरा में ताजमहल पर रिकॉर्ड भीड़

नववर्ष से पहले पर्यटन स्थलों पर भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार को ताजमहल देखने के लिए 46 हजार 748 पर्यटकों ने टिकट खरीदा। 15 वर्ष तक के निशुल्क प्रवेश पाने वाले बच्चों को शामिल किया जाए तो करीब 70 हजार पर्यटकों ने दिनभर में ताजमहल का दीदार किया।

Taj Mahal Agra
Taj Mahal Agra

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सरकार और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए अपील की है कि वे मौसम और भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं। गर्म कपड़े पहनें, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

कुल मिलाकर, नए साल के आगमन पर देशभर में भक्ति, आस्था और उल्लास का संगम देखने को मिल रहा है, वहीं प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में जुटा हुआ है।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *