डेली संवाद, मेक्सिको। Mexico Train Derail: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और वहीं यात्रियों में चीख पुकार मच गई है।
कई बोगियां पलटी
मिली जानकारी के मेक्सिको (Mexico) के दक्षिणी राज्य ओअक्साका में एक ट्रेन के पटरी से उतर गई, जिसके बाद ट्रेन का इंजन पलट गया। कई बोगियां भी पलट गईं। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 98 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाले एक नए रेलमार्ग पर चल रही थी। इस रेलवे लाइन का संचालन मैक्सिकन नौसेना करती है। मेक्सिकन नौसेना के अनुसार, ट्रेन में 250 लोगों सवार थे, जिसमें 9 क्रू मेंबर शामिल थे।

यातायात ठप
हादसा चिवेला और निजांडा कस्बों के बीच एक मोड़ पर हुआ। वहीं हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
Lamentamos profundamente el accidente ferroviario ocurrido a la altura de Nizanda en el municipio de Asunción Ixtaltepec, donde viajaban 250 personas y hasta el momento 139 están fuera de peligro, 98 lesionados y 36 se encuentran en atención médica; y 13 personas perdieron la… https://t.co/SmDJSbqMVd
— Salomón Jara Cruz (@salomonj) December 29, 2025
दुर्घटना के तत्काल बाद गवर्नर ने बयान जारी किया। निजांडा के पास हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में 250 लोग सवार थे। 139 यात्री सुरक्षित हैं। जान गंवाने वाले 13 मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए गवर्नर ने कहा, सरकार हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।






