डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में लूट और चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अब जालंधर से सामने आ रहा है।
80 लाख के सोने-चांदी गहने चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में चोरों का आंतक देखने को मिला है। दरअसल चोरों की एक गैंग ने एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से करीब 80 लाख के सोने-चांदी गहने चुरा लिए है। बदमाशों ने 10 मिनट में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बता दे कि चोरी की यह वारदात शाहिद बाबू लाभ सिंह नगर गली नंबर-6 स्थित बब्बर ज्वैलर्स में सोमवार की अल सुबह चार बजे हुई। चोरों ने वारदात के समय मुंह पर नकाब और हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने दुकान का शटर खोलने के लिए शॉल और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया।
वहीं ये पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद दुकानदरों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है।






