डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सरेआम पंजाब पुलिस के घेरे से सरेबाजार चेन स्नैचर गैंग फरार हो गया जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
चकमा देकर फरार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में सरेबाजार युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर बदमाश की कार रोकी। फिर उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
वहीं स्विफ्ट कार में सवार युवक ने 2-3 बार कार आगे-पीछे की और उसके बाद गाड़ी भगा ले गया। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार में एक युवती और एक अन्य युवक भी बैठे थे। वहीं इन्हें पकड़ने आए पुलिसकर्मी खाली हाथ रह गए।
कई गाड़ियों को मारी टक्कर
वहीं इस दौरान पुलिस से भागने के चक्कर में युवक ने अपनी कार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। ये सारी घटना वहां CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।








