डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी 2026 तक करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बता दे कि ये परीक्षाएं सभी विषयों के लिए होंगी। इसमें ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट या री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, दर्जा या प्रदर्शन सुधार और वोकेशनल/एनएसक्यूएफ विषय भी शामिल हैं। बोर्ड प्रबंधन ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दे दिए हैं।
डेटशीट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उन्हें बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर क्लिक करना होगा। वहां डेटशीट का बॉक्स बना है, जिसमें सारी जानकारी दी गई है।







