डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर ने शहर में कूड़े की लिफ्टिंग को लेकर हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। खासकर सरकारी गाड़ियों से हो रही कूड़े की लिफ्टिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए मेयर ने बड़ा कदम उठाया है। इसे लेकर मेयर और कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने बताया कि शहर में कूड़े की लिफ्टिंग में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने इस शिकायत के बाद आदेश जारी किया है कि प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा चलाए जा रहे टिप्परों के साथ भरा जाने वाला प्रोफार्मा सिर्फ एरिया सैनेटरी इंस्पैक्टर ही तस्दीक करेंगे।

सैनेटरी इंस्पैक्टर तस्दीक करेगा
मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) द्वारा ये हिदायत जारी की गई है। जारी हुई हिदायत के मुताबिक एरिया सैनेटरी इंस्पेक्टर ठेकेदारों के टिप्परों के प्रोफार्मा को तस्दीक करेंगे। मेयर और कौंसलर द्वारा भी अगर काम करवाया गया है तो उक्त टिप्पर के प्रोफार्मा की तस्दीक सैनेटरी इंस्पैक्टर ही करेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इसके साथ ही हिदायत में कहा गया है कि सैकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट के अलावा शहर में किसी भी जगह से प्राइवेट ठेकेदार कूड़ा नहीं उठाएंगे। अगर किसी भी सैनेटरी इंस्पैक्टर को इस काम की जरूरत होती है तो वह काम करवाने से पहले कमिश्नरसे अनुमति लेगा।
पढ़ें मेयर का आदेश







