डेली संवाद, अल्मोड़ा। Bus Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से पड़ी बस के साथ भीषण हादसा हो गया है जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा के पास सैलापानी के समीप यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बताया जा रहा है कि बस रामनगर की ओर जा रही थी। इस दौरान सैलापानी के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई।
अब तक पांच शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा चुका है, जबकि एक अन्य मृतक की पुष्टि बाद में हुई है। मृतकों की पहचान और पते का पता लगाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई। पुलिस के अनुसार खाई की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है।







