डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान बलतेज सिंह 24 वर्षीय के रूप में हुई है जो बरनाला के गांव छिनीवाला का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
कनाडा (Canada) में रहने वाले उनके चचेरे भाई ने परिवार को उनकी मृत्यु की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि बलतेज सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और दो साल पहले दिसंबर में स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा गया था।
वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार में मातम छा गया है। परिवार ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से बेटे के शव को पंजाब लाने की मदद की गुहार लगाई है।






