डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन लूट चोरी और हत्या के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक पंजाब में परिवार को बंधक बनाकर लूट की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर (Amritsar) जिले के जंडियाला गुरु इलाके में अज्ञात लुटेरों ने एक रिहायशी घर को निशाना बनाते हुए पूरे परिवार को बंधक बना लिया और सोने के गहने व कैश लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
बताया जा रहा है कि 7 से 8 युवक एक साथ घर में जबरन दाखिल हुए। घर में घुसते ही लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, जिससे परिवार को शुरुआत में किसी तरह का शक नहीं हुआ। इसके बाद आरोपियों ने अचानक परिवार के सदस्यों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद लुटेरों ने परिवार को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद लुटेरे घर से सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। कुछ समय बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह खुद को कमरे से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करनी शुरू कर दी है।







