डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के जिला अमृतसर में दुकानदरों द्वारा डीसी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें करीब 4,000 परिवारों से जुड़े दुकानदारों ने भाग लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में करीब 4,000 परिवारों से जुड़े दुकानदारों ने डीसी दफ्तर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। बता दे कि ये प्रदर्शन सरकार द्वारा अमृतसर को पवित्र शहर घोषित करने को लेकर किया गया।
पवित्र शहर का दर्जा
दरअसल पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर (Amritsar) समेत दो जिलों को पवित्र शहर का दर्जा दिया गया है जिसके चलते जिले में मांस-शराब, तंबाकू की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। इसी के चलते आज दुकानदारों द्वारा डीसी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इस दौरान उन्होंने प्रशासन से अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की। दुकानदारों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से हजारों छोटे व्यापारियों की आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। करीब 4000 मीट विक्रेता और उनसे जुड़े परिवार अचानक बेरोजगारी के संकट में आ गए हैं।
फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग
व्यापारियों के अनुसार, यह आदेश बिना किसी पूर्व सूचना के लागू किया गया, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।

इसके साथ उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर प्रतिबंधों को सीमित किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि वे धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार को उनके रोजगार और जीवनयापन के अधिकार का भी ध्यान रखना चाहिए।







