डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़कर उनसे भारी मात्रा में नशा बरामद करती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है।
खबर है कि पुलिस ने पाकिस्तानी हैंडल्स से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तानी हैंडल्स से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इस मामले में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 4.75 किलो हेरोइन, 1 किलो मेथामफेटामाइन (आइस ड्रग) तथा 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है।
In a major breakthrough, Amritsar Commissionerate Police busts a cross-border drug smuggling cartel with links to #Pakistan-based handlers apprehends 7 accused and recovers 4.075 Kg heroin, 1 Kg Methamphetamine (#ICE) and one 9mm Glock pistol.
Preliminary investigation reveals… pic.twitter.com/3q2Yj4Xi0f
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 30, 2025
शुरूआती जांच में सामने आया कि नशीले पदार्थ पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाए जा रहे थे। इन्हें पंजाब में सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देशित स्थानीय मॉड्यूल के जरिए वितरित किया जा रहा था। अमृतसर और गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्र तस्करी का मुख्य मार्ग बने हुए थे।






