डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने एग्जाम की डेटशीट जारी कर है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी और 1 अप्रैल को समाप्त होंगी। साथ ही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स को समय रहते परीक्षा की तैयारी करने और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट से संबंधित विस्तृत जानकारी देखने की सलाह दी है।






