Punjab News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, नई फ्लाईट शुरू करने की रखी मांग

सुशील रिंकू ने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक कमर्शियल फ्लाईट शुरू हुई,  जो पूरी तरह से सफल रहा है। सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से मांग की गई है कि आदमपुर हवाई अड्डे से एक कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जाए जो सीधे आईजीआई (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) दिल्ली को उड़ान भरे।

Daily Samvad
4 Min Read
Former MP Sushil Rinku met Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu
Highlights
  • आदमपुर से मुंबई के लिए नई कामर्शियल फ्लाइट शुरू की जाए
  • आदमपुर-वाराणसी उड़ान शुरू करने की मांग
  • श्रीनगर-दिल्ली फ्लाईट को आदमपुर से कनेक्ट हो
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब खासकर दोआबा रीजन के लोगों को फ्लाईट की सुविधा दिलाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन एन किंजारापु से मुलाकात की। सुशील रिंकू ने उड्डन मंत्री से आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) से नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एक मांगपत्र भी सौंपा है। सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से मांग किया गया है कि पंजाब (Punjab) के जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) से नई फ्लाइट शुरू किया जाए। इसके लिए एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिया जाए। सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत आरसीएस में आदमपुर हवाई अड्डे से कई रूट फाइनल किया गया था। इसमें आदमपुर से हिंडन और नांदेड़ साहिब रूट पर फ्लाईट शुरू हुई है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली है।

Adampur Airport
Adampur Airport

आदमपुर से वाराणसी फ्लाईट शुरू हो

सुशील रिंकू (Sushil Rinku)ने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport, Jalandhar) से मुंबई (Mumbai) के लिए एक कमर्शियल फ्लाईट शुरू हुई,  जो पूरी तरह से सफल रहा है। सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से मांग की गई है कि आदमपुर हवाई अड्डे से एक कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जाए जो सीधे आईजीआई (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) दिल्ली को उड़ान भरे। इसके अलावा एक फ्लाइट आदमपुर से वाराणसी को शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वाराणसी में सतगुरु श्री रविदास महाराज जी का जन्म स्थान है। यहां कबीर चौरा मठ भी है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर भी यहां है, जिससे रोज श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा वाराणसी कपड़े के कारोबार का बड़ा हब है।

Sushil Rinku BJP Punjab
Sushil Rinku BJP Punjab

वाराणसी बिजनेस हब

सुशील रिंकू ने बताया कि वाराणसी एक बिजनेस हब है, जहां साड़ियां और सूट के कपड़ों का बहुत बड़ा कारोबार है। जालंधर समेत दोआबा के कारोबारी यहां कारोबार के लिए आते जाते रहते हैं। ऐसे में अगर आदमपुर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाईट सर्विस शुरू होती है तो लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से यह भी मांग की गई है की सीधी फ्लाइट के अलावा कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा आदमपुर एयरपोर्ट में दी जा सकी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट को आदमपुर से जोड़ा जा सकता है। श्रीनगर आदमपुर दिल्ली एक रूट क्रिएट किया जाए जिससे आदमपुर को एक सुविधा मिल सके।

आदमपुर से जयपुर फ्लाइट की मांग

इसके साथ ही आदमपुर से जयपुर की एक फ्लाइट की भी मांग की गई है। रिंकू ने बताया कि  इस रूट पर स्टार एयरलाइन कंपनी द्वारा फ्लाइट शुरू करनी थी लेकिन किसी कारणवश शुरू नहीं हो सकी। अगर हो सके तो इसी कंपनी से फ्लाइट शुरू करवाई जाए, नहीं तो किसी अन्य कंपनी से फ्लाइट चालू करवाई जाए। जिससे जालंधर सीधे तौर पर जयपुर से कनेक्ट हो सके। सुशील रिंकू की मांगों पर गौर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्दी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *