डेली संवाद, तरनतारन। Firing In Punjab: पंजाब के अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है, आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
युवक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 30 वर्षीय बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत अपने गांव सभरा से सीनू सभरा की बहनिका की ओर जा रहा था।

रंजिश के चलते हत्या
इसी दौरान रास्ते में पहले से खड़े तीन संदिग्ध युवकों से उसका सामना हो गया। जानकारी अनुसार ये युवक इलाके में पहले भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। इसी रंजिश के कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी भी अभी डेढ़ साल पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
पति की मौत के बाद पत्नी डेढ़ साल रुपिंदर कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरप्रीत को आरोपियों ने घेरा तो उनमें जमकर मारपीट हुई। हरप्रीत सिंह ने हमलावरों में से एक युवक को पकड़ भी लिया था, लेकिन उसके दो साथियों ने हरप्रीत सिंह पर फायरिंग कर दी।

आरोपी मौके से फरार
गोली सीधे उसके दिल में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। तभी आस पास के लोगों द्वारा तुरंत हरप्रीत को अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।






