डेली संवाद, मोगा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में गोलीबारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर गोलीबारी हुई है जिसमें युवक की मौत हो गई है।
इलाके में मची अफरा तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला मोगा (Moga) के धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भिंडर कलां में युवक की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
वहीं मृतक युवक की पहचान उमरसीर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी कार में सवार होकर मोगा में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान गांव में सरेआम उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे ब्लॉक समिति चुनाव की रंजिश का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई हैप्पी ने कहा कि गांव के सरपंच इंद्र पाल सिंह का हाथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव में दूसरे उम्मीदवार का सपोर्ट करने पर ये हमला हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है।







