डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के एक अधिकारी को पंजाब विजीलैंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजीलैंस की गिरफ्तारी के बाद ही नगर निगम में हड़कंप मच गया है।
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के तहत नगर निगम, जालंधर (Jalandhar) की जल सप्लाई और सीवरेज शाखा में तैनात क्लर्क करुण धीर को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इसके अलावा दोषी के घर की तलाशी के दौरान विजीलैंस ब्यूरो टीम को 2.72 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि उक्त दोषी को राम नगर, जालंधर के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता पिछले पंद्रह महीनों से जालंधर के दोआबा चौक के पास एक अहाता चला रहा है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोषी करुण धीर उसके अहाते पर आया था और उसने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर गैर-कानूनी कनेक्शन इस्तेमाल करने और गंदा पानी सीवरेज में डालने की आड़ में उसका पानी और सीवरेज कनेक्शन काटने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता द्वारा यह बताने के बावजूद कि कनेक्शन लगभग 15 सालों से चल रहा है, दोषी अधिकारी उसे धमकियां देता रहा और रिश्वत की मांग करता रहा।

सबूत के तौर पर बातचीत रिकॉर्ड
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि दोषी करुण धीर ने पानी और सीवरेज कनेक्शन न काटने के बदले 2000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की पूरी बातचीत सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर ली थी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि उसकी शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि दोषी उन लोगों से छोटी-छोटी रिश्वतें लेता था जो अपना काम करवाना चाहते थे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने दोषी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच जारी है।








