PR In Canada: कनाडा की PR हासिल करने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने लगाई रोक, पंजाबियों की बढ़ी परेशानी

कनाडा (Canada) ने वीजा नियमों में बदलाव किया है जिससे पंजाबियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कनाडा ने देखभाल के बहाने बुजुर्गों के परमानेंट रेसिडेंस वीजा पर 2028 तक रोक लगा दी गई है जोकि पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है।

Muskaan Dogra
3 Min Read
PR In Canada
Punjab Government
Highlights
  • कनाडा ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव
  • परमानेंट रेसिडेंस वीजा पर 2028 तक रोक
  • 2024 के आवेदनों को ही प्रोसेस किया जाएगा
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में पीआर (PR) की उम्मीद कर रहे पंजाबी लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा ने वीजा नियमों (Visa Rules) में बदलाव करते हुए 2028 तक पीआर (PR) पर रोक लगा दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) ने वीजा नियमों में बदलाव किया है जिससे पंजाबियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कनाडा ने देखभाल के बहाने बुजुर्गों के परमानेंट रेसिडेंस वीजा पर 2028 तक रोक लगा दी गई है जोकि पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है।

Canada Work Permit

PGP के नए आवेदनों को रोका

बता दे कि कनाडा सरकार 2026-2028 के लिए PR की संख्या कम कर रही है। इस कटौती के तहत माता-पिता और दादा-दादी को बुलाने वाले प्रोग्राम (PGP) के नए आवेदनों को रोका गया है। 2025 में PGP के तहत नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

Study In Canada
Study In Canada

यहां हम आपको बता दे कि कनाडा (Canada) ने केवल बुजुर्गों की PR पर रोक लगाई है इसका मतलब है कि कनाडा जाने पर रोक नहीं हैं जिससे चलते वे घूमने या कुछ समय तक जाना चाहते हैं तो जा सकते है। ऐसे वीजा (Visa) पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

सुपर वीजा का आप्शन खुला

वहीं अभी भी सुपर वीजा (Super Visa) का आप्शन खुली रहेगी। इसके तहत 5 साल तक लगातार कनाडा (Canada) में रहा जा सकता है। कनाडा इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने बताया कि केवल 2024 में सबमिट किए गए आवेदनों को ही प्रोसेस किया जाएगा।

Canada News
Canada News

बता दे कि कनाडा (Canada) के इस फैसले के बाद पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पंजाब से हर साल लाखों की संख्या में बुजुर्ग बच्चों की देखभाल के बहाने कनाडा जाते है और फिर वहां की नागरिकता हासिल कर वहां पर बस जाते है जिसको अब रोक दिया गया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *