डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: चंडीगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से एक किलो 214 ग्राम सोना और 1 करोड़ 42 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कॉलोनी नंबर-4 के लाइट पॉइंट के पास लगाए गए नाके पर की गई। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस (Police) अधिकारियों के अनुसार रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की होंडा अमेज कार को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद हुई। कार चालक की पहचान अंबाला निवासी जगमोहन जैन के रूप में हुई है, जो पेशे से ज्वेलर बताया जा रहा है।

मौके पर कोई कागजात पेश नहीं कर सका
पुलिस ने जब कार चालक से सोने और नकद राशि से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह मौके पर कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। प्राथमिक पूछताछ में चालक ने बताया कि अंबाला में उसकी ज्वेलरी की दुकान है और वह आभूषणों की सप्लाई का काम भी करता है। उसने दावा किया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-22, सेक्टर-8 सहित अन्य इलाकों में आभूषणों की डिलीवरी देकर वापस लौट रहा था, तभी पुलिस ने उसे नाके पर रोक लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इंडस्ट्रियल एरिया थाने के इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि बरामद सोने पर 999.9 फाइन गोल्ड की मार्किंग पाई गई है। सोने में 100 ग्राम, 50 ग्राम और 1 औंस के कई गोल्ड बार शामिल हैं। इसके साथ ही कार से कुल 1 करोड़ 42 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश बिना किसी दस्तावेज के ले जाना गंभीर मामला माना जा रहा है।
इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है। फिलहाल ज्वेलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीमें यह जांच कर रही हैं कि बरामद सोना और नकदी कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे मामले का संबंध कहीं हवाला कारोबार, टैक्स चोरी या किसी अन्य अवैध वित्तीय लेन-देन से तो नहीं है। जांच एजेंसियां ज्वेलर के कारोबार, उसकी आय के स्रोत, पिछले लेन-देन और बैंक रिकॉर्ड की भी जांच करेंगी।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि सोने और नकदी के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए तो संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल यह कार्रवाई चंडीगढ़ पुलिस की सतर्कता का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है, जिससे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।








