डेली संवाद, बरनाला। Holiday News: पंजाब में आज छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया है जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और बैंकों आदि में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
मिली जानकारी के पंजाब के जिला बरनाला (Barnala) में आज यानि 19 जनवरी को स्थानीय अवकाश (Holiday) घोषित किया गया है। इसे लेकर बरनाला के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश भी जारी किए गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बता दे कि ये शहीद सेवा सिंह ठिकरीवाला (Sewa Singh Thikriwala) के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में की गई है। इसके अंतर्गत सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सरकारी/निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, बैंकों आदि में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया हैं।
यहां हम आपको बता दे कि यह आदेश उन शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं होगा जिनमें परीक्षाएं चल रही हैं।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














