डेली संवाद, स्पेन। Spain Train Accident: एक भीषण ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ। यहां एक हाई स्पीड ट्रेन सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्पेन (Spain) में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया है यहां एक हाई स्पीड ट्रेन सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। वहीं हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में गंभीर घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा स्पेन की राजधानी मैड्रिड से 360 किमी दक्षिण में कॉर्डोबा प्रांत के अदामुज के पास हुआ। घटना रविवार, शाम करीब 7.45 बजे (1845 GMT) की है।

ऊंची पटरियों से नीचे गिरी ट्रेन
मलागा से मैड्रिड जा रही ट्रेन जैसे ही कॉर्डोबा से निकली, उसके लगभग 10 मिनट बाद वह पटरी से उतर गई। उसी वक्त सामने से एक दूसरी ट्रेन आ रही थी, जो कि मैड्रिड से हुएल्वा की ओर जा रही थी। पहली ट्रेन पटरी से उतरने के बाद उससे टकरा गई। टक्कर के बाद पहली ट्रेन ऊंची पटरियों से नीचे जा गिरी।
हादसे के समय पहली ट्रेन में तकरीबन 300 यात्री सवार थे। वहीं सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में लगभग 100 यात्री थे. अंडालूसिया की क्षेत्रीय सरकार के हादसे में घायल 75 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।







