डेली संवाद, जालंधर। Encounter In Jalandhar: पंजाब के जिला जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस और बदमाशों में हुई फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में यूके (UK) से भारत आए युवक सुखचैन सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुखचैन सिंह को लगातार टारगेट कर रहे हैं।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बता दे कि यह फायरिंग 11 तारीख को की गई थी, जिसके बाद मुकदमा नंबर 14 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग करने वाले आरोपी दोबारा वारदात को अंजाम देने की नीयत से परजियां इलाके में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें करण नामक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंगरेज सिंह पुत्र कर्नैल सिंह और करणवीर पुत्र नायब सिंह, दोनों निवासी गांव मरहाणा, थाना चोहला साहिब, जिला तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक .30 बोर पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।









