डेली संवाद, दक्षिण अफ्रीका। School Bus Accident: बच्चों से भरी एक बस और ट्रक की भयानक टक्कर की खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूल जा रहे बच्चों से भरी एक मिनीबस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है।
मिनीबस और एक ट्रक की टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के गौतेंग प्रांत में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मिनीबस और एक ट्रक की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई है। इस हादसे में कम से कम 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
ये हादसा देश के गौतेंग प्रांत में, जोहानसबर्ग के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, निजी मिनीबस बच्चों को अलग-अलग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस चालक भी घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है।








