डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू हो गया है। डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस की 2 हजार फील्ड में उतारी
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ 72 घंटे का ऑपरेशन प्रहार लॉन्च किया है। DGP गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने चंडीगढ़ में इसका ऐलान करते हुए कहा कि आज (20 जनवरी) को पुलिस की 2 हजार फील्ड में उतारी गई हैं, जो पूरे स्टेट में गैंगस्टर, उनके साथियों और उनकी एक्टिविटीज में शामिल परिवार के लोगों की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि 72 घंटे तक ऑपरेशन चलेगा और गैंगस्टर पकड़े जाएंगे। वहीं डीजीपी ने चेतावनी दी कि पंजाब और पंजाब से बाहर बैठे किसी भी गैंगस्टर को छोड़ा नहीं जाएगा। गैंगस्टर्स के खिलाफ एक हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गई है। 9394 693 946 नंबर पर कोई भी व्यक्ति गैंगस्टरों या उनके गुर्गों से जुड़ी जानकारी दे सकता है।
2 जगह एनकाउंटर
पुलिस के ऑपरेशन प्रहार शुरू करते ही जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में 2 जगह एनकाउंटर हुए हैं। मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस गैंगस्टर को हथियार रिकवरी के लिए ले गई थी लेकिन गैंगस्टर शिवा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक होमगार्ड जवान जख्मी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की, जिसके बाद उसे गोली लगी और वह पकड़ा गया।







