डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार मान सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब में विजीलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते सीवरमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक विजीलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने लुधियाना नगर निगम (Ludhiana Nagar Nigam) में तैनात सीवरेमन (नंबरदार) बहादुर सिंह को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पैसे लेकर नौकरी देने के मामले में की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
शिकायतकर्ता ने विजीलेंस को बताया कि आरोपी बहादुर सिंह ने उसे नगर निगम में सीवरेमन की पक्की नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके बदले में आरोपी ने तीन किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपए की घूस ली।
मुफ्त में कराया काम
इसके साथ ही आरोपी ने युवक को बिना पैसे दिए पिछले ढाई साल तक सीवर की सफाई का काम भी करवाया। जिसके चलते जमालपुर अवाना निवासी पीड़ित युवक द्वारा मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन एक्शन लाइन पोर्टल पर दर्ज की गई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई।
वहीं शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वत देते समय उसकी वीडियो रिकॉर्ड भी कर ली थी। विजीलेंस अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के साथ प्राप्त वीडियो और अन्य तथ्यों की गहराई से जांच की गई, जिसमें आरोप पूरी तरह सही पाए गए। वहीं अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।







