डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल ढिलवां को अत्यंत गर्व है कि विद्यालय के होनहार छात्र दिशांत ने नेशनल स्टैंडर्ड एग्ज़ामिनेशन इन बायोलॉजी (NSEB) के द्वितीय स्तर के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिज़िक्स टीचर्स (IAPT) द्वारा आयोजित की जाती है।
यह उपलब्धि दिशांत की बायोलॉजी विषय में गहरी समझ, निरंतर परिश्रम और अनुशासन को दर्शाती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि ओम ने दिशांत को बधाई देते हुए कहा, दिशांत की यह सफलता उसकी मेहनत, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
साथ ही डिप्स प्रबंधन एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह एवं सीईओ मोनिका मंडोतरा ने दिशांत की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डिप्स सदैव विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है।
प्रबंधन ने समर्पित शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की। दिशांत की यह उपलब्धि डिप्स स्कूल ढिलवां की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासित वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है।







