चीनी के नुकसान के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन माल्टोडेक्सट्रिन चीनी से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
Image Source: Google Image
खतरनाक कार्बोहाइड्रेट
यह एक प्रकार का स्टार्च है जो पैकेज्ड फूड के स्वाद और शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है।
Image Source: Google Image
माल्टोडेक्सट्रिन क्या है?
माल्टोडेक्सट्रिन का ग्लिसमिक इंडेक्स चीनी से भी ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकता है।
Image Source: Google Image
ग्लिसमिक इंडेक्स
इसे लेबल पर सीधे तौर पर कार्बोहाइड्रेट के रूप में नहीं दिखाया जाता है, जिससे लोग इसे अनदेखा कर देते हैं।
Image Source: Google Image
लेबल पर छिपा
यह डायबिटीज और मोटापे को बढ़ावा देता है, जिससे अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
Image Source: Google Image
स्वास्थ्य पर असर
यह प्रोसेस्ड फूड जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कैंडी, और कुछ हेल्थ सप्लीमेंट्स में पाया जा सकता है।
Image Source: Google Image
कहां मिलता है?
सामान खरीदते समय लेबल को अच्छे से पढ़ें और माल्टोडेक्सट्रिन को पहचानें।
Image Source: Google Image
लेबल पढ़ें
माल्टोडेक्सट्रिन वाले प्रोडक्ट्स की जगह फ्रेश फल, सब्जियां, और साबुत अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें।
Image Source: Google Image
स्वस्थ ऑप्शन
डायबिटीज के मरीजों को ऐसे प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए।
Image Source: Google Image
डायबिटीज रोगियों के लिए
रोजाना एक नाशपति खाने के गजब के फायदे
Learn more